iOS 26 से जुड़ी गोपनीय जानकारियां लीक करने और डिवेलपमेंट डिवाइस तक अवैध पहुंच बनाने का आरोप, यूट्यूबर Prosser ने खारिज किए सभी दावे
नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025
Apple ने यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर Jon Prosser (@FrontPageTech) और टेक एनालिस्ट Michael Ramacciotti (NTFTW) पर कंपनी के अगली पीढ़ी के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 से जुड़ी जानकारी लीक करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। Apple का कहना है कि दोनों ने एक Apple कर्मचारी की डिवेलपमेंट iPhone तक पहुंच बनाने और उसमें मौजूद गोपनीय जानकारी चुराने की साजिश रची।
Apple का आरोप
Apple के अनुसार, यह मामला एक “coordinated scheme” यानी योजनाबद्ध साजिश का है, जिसमें Prosser और Ramacciotti ने iOS 26 के शुरुआती वर्जन (जिसे पहले iOS 19 कहा जा रहा था) से जुड़ी जानकारियों को चुराकर सार्वजनिक किया। ये वीडियो Prosser ने अपने यूट्यूब चैनल Front Page Tech पर डाले, जिससे उन्हें विज्ञापन के जरिए आर्थिक लाभ हुआ।
कोर्ट दस्तावेज़ों के मुताबिक, Apple को 4 अप्रैल को एक anonymous ईमेल के जरिए इस लीक की जानकारी मिली, जिसमें Prosser और Ramacciottiके नाम थे। ईमेल में अन्य नामों को छुपा दिया गया है।
कथित साजिश की कहानी
Apple का दावा है कि Prosser को पता चला कि Ramacciotti को पैसों की जरूरत है, और उसका एक दोस्त Ethan Lipnik नामक व्यक्ति Apple में काम करता है, जो iOS के अंडर-डेवलपमेंट वर्जन पर कार्यरत था। आरोप है कि Ramacciotti ने Lipnik के घर पर रहकर उसके लोकेशन की ट्रैकिंग की और उसकी गैरमौजूदगी में उसका पासकोड चुरा लिया। इसके बाद उसने Lipnik के डिवेलपमेंट iPhone में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और उसमें मौजूद iOS 19 (अब iOS 26) की जानकारियां Prosser को दिखाईं।
Apple को यह जानकारी खुद Lipnik से मिली, जिसने Ramacciotti द्वारा भेजे गए एक ऑडियो मैसेज को कंपनी को सौंपा। इसके बाद Apple ने Lipnik को नौकरी से निकाल दिया।
कौन से वीडियो हैं विवाद में?
Prosser ने जिन तीन वीडियो को अपलोड किया, वे हैं:
- “Here’s your very first look at iOS 19” (18 जनवरी को अपलोड)
- “Introducing iOS 19 | Exclusive First Look” (26 मार्च को अपलोड)
- “This video is the biggest iOS leak ever | iOS 19 Early Preview” (8 अप्रैल को अपलोड)
इन वीडियोज़ में क्रमश: नया कैमरा ऐप, लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन डिज़ाइन दिखाया गया था।
Prosser का जवाब
वहीं, Prosser ने इन आरोपों से इनकार किया है। X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जवाब में उन्होंने लिखा कि “मेरी ओर से ऐसा कुछ नहीं हुआ है” और वह Apple से इस मामले पर बात करने के लिए तैयार हैं। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने साफ कहा कि “मैंने किसी के भी फोन तक पहुंचने की साजिश नहीं रची।”
यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया में है और देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाता है।