भोपाल, 16 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों राज्य को वैश्विक निवेश और सांस्कृतिक सहयोग के केंद्र में लाने के मिशन पर हैं। दुबई में तीन दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अब वे स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 19 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वे निवेश, पर्यटन, फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रदेश के लिए नए अवसर तलाशेंगे।
मैड्रिड में होगा “इनवेस्ट इन मध्यप्रदेश फोरम” का आयोजन
मुख्यमंत्री स्पेन के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए “इनवेस्ट इन मध्यप्रदेश फोरम” को संबोधित करेंगे। इस मंच पर वे राज्य की औद्योगिक क्षमताएं, पर्यटन संभावनाएं, सांस्कृतिक विरासत और व्यापारिक अवसरों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में स्पेन इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के चेयरमैन जुआन इग्नेसियो एंट्रेकानालेस भी मौजूद रहेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री के साथ सहयोग पर होगी चर्चा
सीएम मोहन यादव स्पेन की फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म शूटिंग को लेकर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश को ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जाए, जिससे स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिल सके।
भारत के राजदूत से मुलाकात और प्रवासी भारतीयों से संवाद
स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक से भी सीएम यादव की मुलाकात तय है, जिसमें दोनों देशों के बीच निवेश, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और तकनीकी सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही, वे वहां बसे प्रवासी भारतीयों से संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश की विकास यात्रा से जोड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।
स्पेन यात्रा से पहले दुबई में मुख्यमंत्री ने DP वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA) के अधिकारियों के साथ “भारत मार्ट प्रोजेक्ट” पर चर्चा की। उन्होंने इसे मध्यप्रदेश के लिए वैश्विक व्यापार के एक प्रमुख द्वार के रूप में देखा, जो राज्य को इंटरनेशनल सप्लाई चेन का हिस्सा बनाएगा।
दुबई में मिले बड़े निवेश संकेत
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ग्रेव एनर्जी के प्रतिनिधियों से भी बैठक की, जहां नरमदापुरम जिले में 3.0 गीगावाट सोलर प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की गई। इस परियोजना से 700 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है और यह मध्यप्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा।
ग्लोबल डायलॉग 2025 का हिस्सा
मुख्यमंत्री का यह दौरा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ अभियान के तहत हो रहा है, जिसका उद्देश्य है – मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करना, तकनीकी और सांस्कृतिक साझेदारी को बढ़ाना, और युवाओं के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के द्वार खोलना।
निवेश की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश
स्पेन यात्रा न केवल निवेश को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगी, बल्कि यह प्रदेश को पर्यटन, खेल, फिल्म और संस्कृति के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी स्थापित करने में सहायक होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब निवेश और नवाचार के नए युग की ओर तेज़ी से अग्रसर है।