legal literacy camp in school

स्कूल में Legal literacy camp, छात्रों ने सीखा न्याय और संविधान का महत्व

विद्या विजय बाल मंदिर में आयोजित camp में 385 छात्रों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ, निःशुल्क legal सहायता और अधिकारों की मिली जानकारी।

इंदौर: इंदौर के विद्या विजय बाल मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्कीम नंबर 78, स्लाइस-4 में शनिवार को एक वृहद legal literacy camp का आयोजन किया गया। इस camp का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को न्याय, कानून और संविधान की मूलभूत जानकारी देना और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक बनाना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन प्रधान न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन एवं न्यायाधीश शिवराज सिंह गवली के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य अतिथि निर्देशक कुणाल दोगने एवं जनसेवक सुधा भंडारी की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा legal सेवा प्राधिकरण, इंदौर से पधारे पी.एल.वी. प्रतिनिधियों का पुष्पमालाओं से स्वागत-सत्कार किया गया।

इस camp में हाईकोर्ट पैनल एडवोकेट तुकाराम ठाकरे एवं समाजसेवी सुनीता ठक्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने वालों की समाज में कमी है और आने वाली पीढ़ी को इस दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

पी.एल.वी. प्रतिनिधि शंकरलाल पोरवाल एवं रविशंकर भाटिया ने छात्रों और विद्यालय स्टाफ को निःशुल्क legal सहायता, शासकीय आर्थिक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं legal सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कानूनी सलाह और सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और नशा मुक्त भारत अभियान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1933 के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

इस camp में विद्यार्थियों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। बाल विवाह रोकथाम को लेकर सभी छात्रों और स्टाफ को शपथ दिलाई गई कि वे न केवल इस कुप्रथा से खुद को दूर रखेंगे, बल्कि समाज को भी जागरूक करेंगे। छात्रों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज सुधार की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संविधान, कानून और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि केवल अपनी समस्याओं को साझा करना या सांत्वना देना काफी नहीं होता, बल्कि सही तरीके से न्याय दिलाने की दिशा में सक्रिय होना आवश्यक है। यही जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी को समझनी होगी।

इस legal literacy camp में विद्यालय के कुल 385 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य भुवनेश गीते ने सभी अतिथियों एवं पी.एल.वी. प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों को कानून की जानकारी देते हैं बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।

Camp का समापन विद्यार्थियों को संविधान और कानूनों का पालन करने की शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर legal अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी मजबूती देने का संकल्प लिया गया। विद्यालय प्रांगण में न्याय, कानून और सामाजिक मूल्यों की गूंज सुनाई दी, जो भविष्य में एक सशक्त और जागरूक समाज की नींव रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *